top of page
Search
  • alpayuexpress

खेत में काम करते वृद्ध किसान को सांप ने डंसा, मौत के बाद मचा कोहराम

खेत में काम करते वृद्ध किसान को सांप ने डंसा, मौत के बाद मचा कोहराम


नवम्बर सोमवार 16-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



खानपुर। थानाक्षेत्र के मठसौना गांव में शुक्रवार की दोपहर खेत में काम कर रहे किसान को सांप ने काट लिया। जिससे वो अचेत हो गया और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी हरि यादव 65 शुक्रवार की दोपहर में अपने खेत में फसल बोने के लिए सिंचाई कर रहे थे, तभी मेड़ पर चलने के दौरान उनके बाएं पैर में सांप ने डंस लिया। सांप काटने के बाद वो गिरकर तड़पने लगे और हालत बिगड़ गई। जिसके बाद आस पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उन्हें आजमगढ़ के लालगंज स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 4 पुत्र के पिता हरि की मौत के बाद पत्नी मानेसरा समेत सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।

0 views0 comments
bottom of page