top of page
Search
  • alpayuexpress

फत्तेहपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुए मारपीट के मामले में छः लोगों को जेल




अगस्त बुधवार 26-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


बिरनो गाजीपुर। थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुए मारपीट के मामले मंगलवार को पुलिस ने मुस्लिम पक्ष ने छःलोगों को जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष शशिचन्द चौधरी ने बताया कि पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर मारपीट में शामिल छः लोग खुर्शीद,इबरार अली,मुख्तार अली,इरफान अली,शहमद अली,नौसाद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिज दी जा रही है। गौरतलब है कि रविवार की रात फ़ोन पर कहासुनी को लेकर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने गांव के ही मंजीत पासवान(22),मनीष पासवान(24), शिवपूजन पासवान(40),जितेंद्र पासवान(35),मंजय पासवान(25),राजेन्द्र पासवान(46) लाठीडंडे में मारपीट कर घायल कर दिया।मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।मंगलवार को हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मंजय पासवान और राजेंद्र पासवान को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

1 view0 comments
bottom of page