दुकान में शराब पीने से मना करने पर दुकानदार को पीटकर लूटे रूपए, असलहा दिखाकर धमकाने का आरोप
जुलाई गुरुवार 23-7-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार स्थित जनरल स्टोर एवं गैस पार्ट्स की दुकान में बुधवार की शाम को नशे में धुत तीन युवक पहुंचे और दुकान में शराब पीने लगे। दुकानदार के विरोध करने पर उसकी पिटाई कर काउंटर में रखे 14 हजार रुपये लेकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए और जाते-जाते दुकानदार को धमकी दिया कि अगर पुलिस को सूचना दिये तो जान से मार दूंगा। घटना के बाद दुकानदार ने तत्काल 112 नंबर पर फ़ोन किया। मौके पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया। दुकानदार संजय यादव ने लुटेरे सुनील यादव, मुलायम यादव व गोविंद यादव निवासी सलेमपुर बघाई के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थानाध्यक्ष रामनेवास ने बताया कि मौके पर पुलिस गई थी। जांच-पड़ताल की जा रही है।
Comments