- alpayuexpress
सात जन्मों का बंधन टूटा,पति-पत्नी हुए एक दूजे से दूर

सात जन्मों का बंधन टूटा,पति-पत्नी हुए एक दूजे से दूर
जुलाई सोमवार 20-7-2020
शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस
कागज पर लिखे बयान ने बदल दी पति, पत्नी और बच्चों की जिंदगी का मोड़
बरेसर गाजीपुर। थाना क्षेत्र के अजय राम पुत्र पारसनाथ राम ग्राम सुरजीपट्टी सेमऊर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।अजय राम की पत्नी सावित्री देवी जो निवासी ग्राम जाम थाना रसड़ा की रहने वाली हैं।मालूम हो कि इनकी शादी 8 वर्ष पहले 2012 में हुई थी जिनसे इनके दो बेटियां भी हुई।लेकिन कुछ वर्षों बाद आपसी मतभेद बने रहने की वजह से पत्नी सावित्री देवी ने अपने चाचा भाई और घरवालों के समक्ष स्वतःअलग रहने का निर्णय लिया है।और कोरे कागज पर लिखित बयान दे कर बताया कि।आगे से किसी भी प्रकार का आर्थिक दण्ड कानूनी दंड या प्रक्रिया ना हो और हमारी दोनो बेटिया सुमित्रा देवी के साथ ही रहेंगी जिनका पालन पोषण मैं स्वयं करूँगी इतना होते ही अजय राम अपने दोनों बेटियों से लिपट कर रो पड़ा और बोला आप दोनों सही से रहना ये कहते हुए वहा से चल दिया।इस मौके चक जैनब प्रधान सदरे आलम मिस्टर,आज़ाद,विनय,जयप्रकाश, राहुल,अरशद,आदि लोग उपस्थित रहे।