- alpayuexpress
पुलिस को देखकर सरकारी सस्ते गल्ले का दुकानदार फरार

जुलाई सोमवार 27-7-2020
रवि वर्मा सीनियर रिपोर्टर, (शादियाबाद ) -अल्पायु एक्सप्रेस
शादियाबाद गाजीपुर। स्थानीय क़स्बा कोईरी बस्ती में सरकारी राशन की दुकान पर कोटेदार द्वारा घटतौली किए जाने से खफा कार्ड धारकों में जितेंद्र निषाद, दीनानाथ शर्मा,अमित,चन्दन कुमार,अमिन,राजेश,कल्लू, मनीष,उज्जला,भगवती,मदीना,छांगुर,जीतेन्दर,बरकत,अनिल, आनंद कुशवाहा,आदि लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया।कार्ड धारकों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्डधारकों को शांत कराया पुलिस देख कोटेदार फरार हो गया।मनिहारी ब्लाक के ग्राम सभा के क़स्बा कोईरी की सरकारी राशन की दुकान पर लॉकडाउन के दौरान सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से पांच किलो चावल दिया जाना है मगर चार किलो चावल दिया जा रहा था।कोटेदार जगदीश गुप्ता ने दर्जनों कार्डधारकों कों निर्धारित से कम चावल दिया। इस पर लोग हंगामा करने लगे। उधर कार्डधारकों का कहना है कि कोटेदार प्रति माह वितरण के दौरान निर्धारित से कम राशन देते हैं।डीएसओ मृदुल कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।