नवम्बर शनिवार 28-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
नैनीताल। नगर क्षेत्र में एक युवक ने अपनी रिश्तेदार किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को एक किशोरी परिजनों के साथ थाने में आई। उसने बताया कि गुरुवार को वह घर में अकेली थी तभी रिश्ते के जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। बताया कि आरोपी शादीशुदा है और घटना के समय किशोरी के माता- पिता बाहर गए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तल्लीताल क्षेत्र निवासी शंकर लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 452, 506 तथा 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments