top of page
Search
  • alpayuexpress

सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली हमलावर फरार, जांच में जुटी पुलिस




सितंबर मंगलवार 1-9-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


देवरिया। जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में फोन करके घर से बुलाने के बाद एक सिक्योरिटी गार्ड को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और असलहा शव के पास रखकर चले गए। पुलिस छानबीन में जुटी है।


बघौचघाट थाना क्षेत्र के रामपुर महुआबारी गांव निवासी राजेंद्र यादव (60) पुत्र परमा यादव प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। लगभग 6 महीने से वह घर पर ही थे। उनके पास लाइसेंसी बंदूक है। सोमवार की रात वह घर पर सोए थे।

पत्नी के अनुसार बीती रात राजेंद्र के मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें बुलाया था। राजेंद्र थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर घर से निकल लिए और मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया। सुबह तक वह वापस नहीं लौटे तो पत्नी ने यह बात आसपास के लोगों को बताई। इसी दौरान गांव से 200 मीटर दूर बघौचघाट-विशुनपुरा मार्ग स्थित पकड़ियार चौराहे पर सीमेंट की दुकान के सामने चौकी पर शव पड़े होने की सूचना मिली। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मौलेसरी भी घटनास्थल पर पहुंची और पति का शव देखकर बदहवास हो गई। शव के पास ही एक पिस्टल भी रखा मिला। राजेंद्र के सिर में गोली मारी गई है।


घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद एएसपी शिष्यपाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू करवाई। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ने कहा कि चौराहे पर शव बरामद हुआ है। घटना की छानबीन की जा रही है। खुलासा किया जाएगा।

1 view0 comments
bottom of page