top of page
Search
  • alpayuexpress

दिलीप मिश्र गैंग के 70 गुर्गों की तलाश तेज


दिलीप मिश्र गैंग के 70 गुर्गों की तलाश तेज


जुलाई मंगलवार 21-7-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


प्रयागराज। कानपुर के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के अंत के बाद ऑपरेशन क्लीन के तहत यूपी पुलिस की बनाई गई लिस्ट में प्रयागराज के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख चाका दिलीप मिश्र समेत चार लोगों का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में दिलीप मिश्र का नाम आने के बाद उसके करीबियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस एवं प्रशासन की ओर दिलीप मिश्र के असलहों समेत उसकी प्रापर्टी और कारोबार के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र का लवायन कला गांव निवासी दिलीप मिश्र पर विभिन्न जनपदों में करीब 46 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की रडार मे 70 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दिलीप की आपराधिक गतिविधियों में उनका साथ दिया। दिलीप के इन खासमखास लोगों पर पुलिस गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने जा रही है। साथ ही उनके असलहे लाइसेंस असहले निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही उसकी संपत्ति भी इकट्ठा किया जा रहा है।

0 views0 comments
bottom of page