top of page
Search
  • alpayuexpress

हाट स्पाट में बिक रही शराब धमके एसडीएम, सेल्समैन फरार,पुलिस ने कराई दुकान बंद




जुलाई बुधवार 29-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


मरदह गाजीपुर। हाट स्पाट जोन मरदह बाजार में बिक रही देशी शराब की बिक्री को देखते ही कासीमाबाद एसडीएम रमेश मौर्य व सीओ महमूद अली की चढ़ी त्योरी तुरंत थानाध्यक्ष मरदह शरद चंद्र त्रिपाठी को शख्त निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से दुकान बंद कराने का आदेश दिया अन्यथा कि स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।मालूम हो कि कासीमाबाद एसडीएम रमेश मौर्य ने बताया कि हाट स्पाट क्षेत्र में कई दिनों से देशी शराब दुकान कि दुकान से शराब ब्रिकी की शिकायत मिल रही आज देखने पर मामला सही पाया स्थानीय पुलिस को कारवाई के लिए निर्देशित किया गया है।मालूम हो कि जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि है कि कोविड 19 वायरस महामारी से प्रभावित ग्राम पंचायत मरदह में कोरोना पाजीटिव व्यक्ति के मिलने के कारण उक्त गांव की सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेंमेन्ट एरिया / हाट स्पाट के रूप में घोषित किया गया है तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गयी एडवाईजरी एवं निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु उक्त क्षेत्र में अवस्थित दुकानों,वाणिज्यीय प्रतिष्ठानों एवं अन्य गति सम्बन्धित गांव के नागरिकों का आना जाना हैं।को पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किया गया है।इस क्षेत्र में कोई भी दुकान या उपरोक्त प्रकार की गतिविधियों से सम्बन्धित प्रतिष्ठान आदि बिना अधोहस्ताक्षरी के अनुमति के न खोली जाए तथा लाक डाउन का पूर्ण रूप से पालन किया जाए।उक्त क्षेत्र में जन सामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाली आवश्यक वस्तुओं,दवाओं,तथा साफ सफाई एवं सुरक्षा आदि में लगे अधिकारियों कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित होगा।आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्वच्छता कर्मी एवं सुरक्षा में लगे व्यक्ति कर्मी भी सक्षम स्तर द्वारा निर्गत आदेश के माध्यम से ही प्रवेश आवागमन करेंगें।परन्तु घोर लापरवाही का नतीजा खुल सामने आया है कि सब्जी कि दुकानें बंद है हाट स्पाट क्षेत्र में सरकारी देशी शराब की दुकान अपने समय से खुल रही थी एक सप्ताह से शराब की बिक्री भी खुलेआम हो रही है।लोग आवश्यकता से अधिक भीड़ लगाकर शराब खरीद कर और उसी दुकान के बगल में बैठ कर खुलेआम पीकर कर धज्जियां उड़ा रहे हैं।जो हाट स्पाट क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।जिसकी शिकायत मिलने पर कासीमाबाद एसडीएम रमेश मौर्य व सीओ महमूद अली ने औचक निरीक्षण करते हुए कारवाई का निर्देश दिया।

0 views0 comments

Kommentarer


bottom of page