top of page
Search
  • alpayuexpress

हमेशा विवाद में घिरे रहने वाले एसडीएम बने प्रभारी अधिशासी अधिकारी,भाजपाजनों में फिर चर्चा शुरू



जुलाई बुधवार 29-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


अपर उपजिलाधिकारी मंसाराम वर्मा को नगर पालिका परिषद का प्रभारी ई.ओ.बनाया गया


गाजीपुर। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी के बीच मनमुटाव होने के कारण गाजीपुर के जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं प्रभारी ई.ओ.के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर आज नगर पालिका परिषद गाजीपुर का चार्ज अपर उप जिलाधिकारी मंसाराम वर्मा को सौंप दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मालूम हो कि प्रभारी ई.ओ. के बीच चेयरमैन का काफी दिनों से तना-तनी चल रहा था। गाजीपुर के चेयरमैन सरिता अग्रवाल के पति पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने ई.ओ. के बारे में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्य में बाधा उत्पन्न करने का कर आरोप भी लगाया था।मंगलवार को जिलाधिकारी ने नए प्रभारी अधिशासी अधिकारी मंसाराम वर्मा को चार्ज देने का आदेश दिया गया।इस पद को मिलते ही एक बार फिर कासीमाबाद तहसील क्षेत्र में मंशाराम वर्मा को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई है।मालूम हो कि बीते दिनों कासीमाबाद एसडीएम पद पर विराजमान मंशाराम वर्मा और भाजपा नेताओं में कई खुब नोक झोंक देखने को मिली थी।जो मामला राजधानी लखनऊ तक पहुंचा तो अंततः उनको वहां से हटाकर जिला से संबद्ध कर दिया गया था।फिर उसी पार्टी के चेयरमैन के इनको ई.ओ.बनाया गया तो एक बार फिर इनके नाम कि चर्चा फिर होने लगी।

1 view0 comments
bottom of page