top of page
Search
  • alpayuexpress

पूर्व प्रधानमंत्री की मनी जयंती, शहीदों के नाम दिया जलाकर स्काउट्स ने मनाई दीपावली

पूर्व प्रधानमंत्री की मनी जयंती, शहीदों के नाम दिया जलाकर स्काउट्स ने मनाई दीपावली


नवम्बर सोमवार 16-11-2020


दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस



जखनियां। क्षेत्र के नेवादा दुर्ग विजय राय स्थित परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय में श्रीराम स्काउट दल के स्काउट्स द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस मनाया गया। साथ ही दीपावली के मौके पर देश के वीर शहीदों के चित्र पर दीप जलाकर उनकी वीरता व शौर्य को याद किया गया। कार्यक्रम में शहीदों के नाम पर एक दिया जलाकर उन्होंने अमर जवानों को याद किया और देश के लिए हमेशा तत्पर रहने की शपथ ली। कहा कि आज सभी बच्चों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण लेने की जरूरत है। ऐसे में सभी अभिभावकों का दायित्व है कि शिक्षा के साथ-साथ अपने बच्चे को स्काउट-गाइड, एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि में आगे बढ़ने को प्रेरित करें। इस मौके पर सूचित राम, अमेरिका राम, कामता राम, रवि कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, अमित विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, चन्द्रजीत, संजय, संजीव, शुभम मौर्य, आयुष मौर्य, गौतम कुमार, गोविन्द चौहान आदि रहे। संचालन गोपाल मौर्य ने किया।

0 views0 comments

Comments


bottom of page