top of page
Search
  • alpayuexpress

सैदपुर-चंदौली पुल का पुल बना खतरनाक, सड़क के दो फीट गड्ढे में फंसकर टूटा बालू लदे ट्रक का गुल्ला, पलट




अगस्त शनिवार 15-8-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस


सैदपुर। नगर के नई सड़क पर पुल का अप्रोच मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसका अंजाम कईयों की जान पर भारी पड़ सकता है। गुरूवार की आधी रात में कुछ ऐसा ही हुआ। सैदपुर को चंदौली से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बने पुल का अप्रोच मार्ग ओवरलोड बालू लदे ट्रकों, भारी वाहनों आदि के आवागमन के चलते पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। स्थिति ये है कि सड़क पर करीब एक से दो फीट के गड्ढे बन चुके हैं। जिसमें बारिश के दौरान पानी व कीचड़ भर जाने से रोजाना लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल होते रहते हैं। गुरूवार की रात करीब 12 से 1 बजे उसी रास्ते से गंगा पार से होकर एक ट्रक ऊपर से बालू लादकर गुजर रहा था। इस बीच सड़क के करीब दो फीट गहरे गड्ढे में उसका पिछला पहिया पड़ा और उसका गुल्ला टूट गया। जिससे पहिया टेढ़ा होकर उसी में फंस गया। ट्रक भी काफी ज्यादा तिरछा होकर गड्ढे में अटक गया और संयोग रहा कि वो पलटा नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक को दिन में देखकर यही डर लग रहा था कि वो कब पलट जाए। इसके बावजूद सड़क की स्थिति सुधारने में कोई रूचि नहीं दिखा रहा है।

0 views0 comments
bottom of page