अगस्त शनिवार 29-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
दिलदारनगर गाजीपुर। थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में मामूली विवाद के दौरान चाकू मारकर युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। आस-पास मौजूद भीड़ ने हमलावरों को दबोच कर धुनाई कर डाली और और पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल हमलावरों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। थानाध्यक्ष दिलदारनगर ने बताया कि सुरेंद्र यादव (22 वर्ष) का कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ।इसी दौरान युवकों ने सुरेंद्र यादव की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ ने हमलावरों को पकड़ लिया। फिलहाल ग्रामीणों की मारपीट से घायल आरोपितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
コメント