top of page
Search
  • alpayuexpress

अवकाश प्राप्त शिक्षक का बीएचयू में कोरोना इलाज के दौरान मौत




अगस्त शनिवार 29-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


सेवराई गाजीपुर। स्थानीय गांव का अवकाश प्राप्त शिक्षक का बीएचयू में कोरोना का इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गया । जानकारी के अनुसार सेवराई गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक को एक पखवारे पूर्व सर्दी खांसी और बुखार का शिकायत मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में कोविड-19 का एंटीजेन किट से टेस्ट कराया गया जहां उनका रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सर्दी – खांसी व बुखार का इलाज कराए जाने लगा लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी हालत में कोई सुधार नहीं होने के बाद परिजनों ने उक्त अवकाश प्राप्त शिक्षक को बीएचयू वाराणसी इलाज के लिए ले गए जहां कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज शुरू किया गया दो रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया इसकी खबर गांव में मिलते हैं लोगों में दहशत फैल गया ।वही संपर्क में आने वाले सभी लोगों में भय बन गया है लेकिन मजे की बात तो यह है कि कोई भी व्यक्ति किसी से संपर्क में आने की बात कबूल नहीं कर रहा है परिजनों के अनुसार मृतक का दाह संस्कार वाराणसी में ही कर दिया जाएगा।

0 views0 comments
bottom of page