- alpayuexpress
रानी की पहले से ही हत्या की योजना कर रखी थी, बोला- मुकदमे से परेशान था इसलिए मार डाला
रानी की पहले से ही हत्या की योजना कर रखी थी, बोला- मुकदमे से परेशान था इसलिए मार डाला
नवम्बर शुक्रवार 6-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

न्यू आगरा थाना क्षेत्र में महिला रानी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति याकूब ने ही की थी। पुलिस ने शुक्रवार को मृतका के पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। मृतका के पिता ने याकूब समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है। पुलिस को जांच में पता चला कि याकूब ने रानी को समझौते के लिए अबुल उलाह दरगाह बुलाया था। पहले से ही उसकी हत्या की योजना कर रखी थी। दरगाह पर पहुंचने से पहले ही आरोपी हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में याकूब स्कूटर पर नजर आया था। पुलिस के अनुसार रानी का पति याकूब से 10 साल से विवाद चल रहा था। दोनों परिवार एक-दूसरे पर कई मुकदमे दर्ज करा चुके थे। इससे दोनों परिवारों में रंजिश बढ़ गई थी। एक मामले में रानी चार महीने जेल में भी रही थी। जमानत पर बाहर आई थी। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई ,नाई की मंडी क्षेत्र के तोपखाना निवासी रानी की हत्या 31 अक्तूबर को अबुल उलाह मार्ग पर सिर में गोली मारकर की गई थी। हमलावर एक स्कूटर पर सवार थे। इस मामले में मृतका के पिता ने पति याकूब सहित चार नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शुक्रवार को रानी हत्याकांड में आरोपी पति याकूब समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में याकूब ने बताया कि रानी ने उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करा रखे थे। इससे वह परेशान था। इसी के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रानी की हत्या कर दी।