top of page
Search
  • alpayuexpress

गरीबों को सर्दियों से बचाने के लिए शुरू हुआ रैन बसेरा, जिला अस्पताल में बर्न वार्ड का भी हुआ शुभारंभ

गरीबों को सर्दियों से बचाने के लिए शुरू हुआ रैन बसेरा, जिला अस्पताल में बर्न वार्ड का भी हुआ शुभारंभ


नवम्बर सोमवार 16-11-2020


सूरज कुमार ,पत्रकार (सैदपुर/देवकली) -अल्पायु एक्सप्रेस



गाजीपुर। दीपावली के मद्देनजर जिला अस्पताल में 8 बेड का वर्न वार्ड बनाया गया है। जिसका निरीक्षण शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ निसार अहमद,तनवीर और जिला अस्पताल की मैंटर्न मुन्नी देवी भी मौजूद रही। इस दौरान सीएमओ ने सभी लोगों को दीपावली व उसके बाद बर्न वाले मरीजों को आने पर उनकी उचित इलाज और देखभाल करने के निर्देश दिए। इनकी देखभाल करने के लिए तीन शिफ्ट में 4 कर्मचारियों के नियुक्ति भी की गई है। निरीक्षण करते हुए सीएमओ जिला अस्पताल स्थित कोरोना वार्ड गए जहां पर करीब 12 बजे तक कुल 28 लोगों की जांच की गई थी जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। जिला अस्पताल में ही एनआरसी के सामने प्रथम तल पर जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए 10 बेड का रैन बसेरा भी बनाया गया है। जो ठंड के मौसम में इस रैन बसेरे का लाभ उठा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मरीजों के साथ आए हुए परिजन को रैन बसेरे में रहने के साथ ही भोजन और पानी भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। साथ ही इस रैन बसेरे में परिजनों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था है। रैन बसेरा के निरीक्षण के बाद सीएमओ ने पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां पर एक भी कुपोषित बच्चे एडमिट नहीं मिले। वहां के स्टाफ के द्वारा बताया गया कि 5 नवंबर को ही आखिरी मरीज भी यहां से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

1 view0 comments
bottom of page