top of page
Search
  • alpayuexpress

एक बार फिर कांग्रेस की कमान संभालने को तैयार राहुल गांधी, बैठक में लिया गया फैसला

दिसंबर रविवार 20-12-2020


👉जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में एक बार फिर राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की मांग उठी. इस पर राहुल गांधी ने कहा, पार्टी उन्हें, जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाएंगे. साथ ही, राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अध्यक्ष को चुनने का फैसला चुनाव पर छोड़ना चाहिए.


खबर के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेता शामिल रहे. बैठक करीब 5 घंटे चली. बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने एकमत से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की इच्छा जाहिर की. इन नेताओं में कई ऐसे वरिष्ठ नेता भी शामिल थे, जिन्होंने सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर पहले पत्र लिखा था. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने कहा- मैं वरिष्ठ नेताओं को महत्व देता हूं. इनमें से बहुत सारे लोगों ने मेरे पिता के साथ काम किया है. अध्यक्ष बनने के वरिष्ठ नेताओं के आग्रह पर उन्होंने कहा- पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाने के लिए तैयार हूं.

1 view0 comments
bottom of page