top of page
Search
  • alpayuexpress

बिजली करेन्ट लगने से गंभीर रूप से झुलसा प्राइवेट लाइनमैन बृजेश कुमार




अगस्त शुक्रवार 28-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


बिजली करेन्ट लगने से गंभीर रूप से झुलसा प्राइवेट लाइनमैन बृजेश कुमार


मरदह गाजीपुर। चलती बिजली में प्राइवेट लाइनमैन को लाइन बनाना पड़ा महंगा।मालूम हो कि मरदह गांव निवासी बृजेश कुमार राम 20 वर्ष पुत्र शिवजी राम उर्फ बिरला जो पावर हाउस के लापरवाह कर्मचारियों के संरक्षण में आए दिनों बिजली आपूर्ति प्रभावित करके चंद रूपये की ख़ातिर किसी भी व्यक्ति का बिजली के पोल से बिजली बनाने का काम करता जिसमें विभाग भी खुब सहयोग निभाते हुए मात्र फोन सूचना द्वारा ही बिजली बंद व चालू कर देता है।जिसका खामियाजा बुधवार की शाम को गरीबी की मार झेल रहे मात्र कुछ दिनों पूर्व बिजली काम से जुड़ा बृजेश राम को झेलना पड़ा स्थानीय बस स्टैंड नरवर गांव रोड पर काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के सामने लगे टांसफार्मर मटेहूँ फिटर की लाइन बनाने के लिए एक व्यक्ति ने बृजेश राम को बुलावा दिया मौके पर पहुँचे प्राइवेट लाइनमैन प्रतिदिन की भांति फोन करके बिजली आपूर्ति बाधित करवाकर टांसफार्मर

लगे खम्भे पर चढ़ कर बिजली बनाने लगा इसी दौरान पावर हाउस से बिजली सप्लाई चालू हो गई और बिजली आते ही वह उसके चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया और पोल से नीचे गिर गया।आनन फानन में ग्रामीण व परिजन लाइनमैन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह ले गये जहां उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे लाइनमैन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया परिजन मऊ जनपद के सदर अस्पताल में भर्ती कराएं जहाँ इलाज चल रहा है।

1 view0 comments
bottom of page