top of page
Search
alpayuexpress

दत्तोपंत ठेंगड़ी के सपने को साकार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी, दूध-दही थाली में और पेप्सी-कोला नाली में

दत्तोपंत ठेंगड़ी के सपने को साकार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी, दूध-दही थाली में और पेप्सी-कोला नाली में - किशोरी लाल


नवम्बर सोमवार 16-11-2020


दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस



गाजीपुर। विदेशी समानों के बहिष्कार की भावना शहर व देहात के मुहल्लों और गांवों मे जाग्रत होने लगी है। जिस दिन हम स्वदेश निर्मित सामानों पर निर्भर हो जाएंगे उस दिन देश में बेरोजगारी दम तोड़ देगी। उक्त बातें रविवार को जलनिगम रोड रौजा स्थित लहुरी काशी पैलैस में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री किशोरीलाल ने कहीं। कहा कि दत्तोपंत ठेगड़ी का स्वदेशी के प्रति किया गया संघर्ष और सपना देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होने की ओर अग्रसर है। उन्हांने ‘दूध-दही थाली में और पेप्सी-कोला नाली में.........चीन का माल ना भाई ना जैसे नारे भी लगाकर लोगों को स्वदेशी के लिए जागरूक किया। कहा कि विदेशी कम्पनियां अपने उत्पाद के माध्यम से देश का धन अपने देश में ले जा रही हैं, इसे हमें रोकना है। दत्तोपंत जी के व्यक्तित्व पर बोलते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ तथा स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना के साथ-साथ ऐसे ही लगभग 15 विशाल संगठनों के सृजन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। इस मौके पर संगठन मंत्री अजय, उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, मयंक शेखर उपाध्याय, श्यामराज तिवारी, डॉ. धनंजय सिंह, शशिकान्त शर्मा, सतीश, सर्वजीत सिंह, मनोज सिंह, जितेन्द्र शर्मा, अभिनव सिंह, गोरखनाथ सिंह आदि रहे। अध्यक्षता जिला संयोजक नरेन्द्र नाथ सिंह ने तथा संचालन डॉ. व्यास मुनी राय ने किया।

0 views0 comments

Comments


bottom of page