top of page
Search
  • alpayuexpress

अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय के निर्देशन पर चला बिजली विभाग का डंडा

अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय के निर्देशन पर चला बिजली विभाग का डंडा

अक्टूबर रविवार 25-10-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



गाजीपुर। विद्युत विभाग एव विजिलेंस की संयुक्त टीम द्वारा अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय के निर्देशन पर फिर गाज़ीपुर शहर क्षेत्र के मुहल्ला कोयला घाट,मिया पूरा,झुन्नू लाल चौराहा एवं रौज़ा तिराहा पे सुबह मॉर्निंग रेड किया गया। जिसमे कुल 40 लोगो द्वारा मीटर से अलग केबल लगाया पाया गया।जिसमें चोरी से लाइन चलाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई और 5 लोगों का कनेक्शन पूर्व में बकाए पर काटा गया। परंतु आज पुनः चलाए जाने पर उन लोगो पर कार्यवाही हुई।

जिनके उपर विद्युत थाना रौज़ा में सुसंगत धाराओ में प्राथमिकी दर्ज संबंधी प्रक्रिया की जा रही है।

शहर एसडीओ शिवम राय ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुवे कहा कि सभी लोग विद्युत बिल का भुगतान स समय करे एवं रात में कटिया लगा कर विद्युत उपभोग न करे अन्यथा उन्हें इसी तरह से मॉर्निंग रेड द्वारा पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी,एवम राजस्व भी क्षतिपूर्ति के रूप में तत्काल वसूली जाएगी। नही तो चेकिंग में पकड़े जाने पर केबिल काट दी जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से विजिलेंस इंस्पेक्टर ए0के0 सिंह,जेई विजिलेंस पंकज चौहान,विभागीय जेई रोहित कुमार,अविनाश सिंह,विनय तिवारी,रॉज सैनी ,मोनू, संदीप, दिलीप, अजय, बबन,लाइनमैन सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

3 views0 comments
bottom of page