top of page
Search
  • alpayuexpress

थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह के ऊपर बुजुर्ग को घंटों लाकप में बैठाकर बदसूलकी करने का आरोप लगा




अगस्त शनिवार 29-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


दुल्लहपुर/गाजीपुर। सीएम आदित्यनाथ योगी ने पुलिस को बुजुर्गों के साथ अच्छा व्यवहार करने का फरमान सुनाया है।परंतु सीएम के आदेश को दरकिनार कर जनपद की पुलिस बजुर्गों पर ही बर्बरता दिखाने में अपनी शान समझती है।ऐसा ही मामला दुल्लहपुर एसओ के खिलाफ मामला प्रकाश में आया है।बुजुर्ग ने एसओ के खिलाफ एसपी सहित एसडीएम एवं सीएम हेल्पलाइन पर पत्रक देकर शिकायत किया है।क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी लिल्लु यादव (82) ने आरोप लगया है कि एसओ साहब ने पड़ोसी के कहने पर घंटों लाकप में बैठाकर बदसूलकी किया। इसके साथ ही उन्होंने धमकाते हुए कहा कि अपने जमीन को पड़ोसी के नाम पर कर दो, वरना इसका अंजाम बुरा होगा। एसओ के धमकाने पर मेरा परिवार सहित मैं सहम गया हूं। हां आठ वर्ष पहले कर्ज के नाम पर पड़ोसी से पच्चास हजार रूपया लिया था। पड़ोसी को रूपया लेने की बात कही तब उनसे हमारी जमीन पर ही बुरी नियत जमा ली और पुलिस से मिलकर हमारी जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहा है।थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा बुजुर्ग की सारे आरोप निराधार है। जमीनी रजिस्ट्री के लिए 70 हजार देकर स्टाप कुछ वर्षों पूर्व बना है। सीओ भुड़कुड़ा राजीव दिवेर्दी ने कहा कि जमीनी विवाद में अक्सर पुलिस पर ऐसे आरोप लगते है। फिलहाल जाँच पड़ताल की जाएगी।

2 views0 comments
bottom of page