पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
नवम्बर बुधवार 11-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
जखनियां गाजीपुर। दीपावली को लेकर भुड़कुडा़ कोतवाली पुलिस काफी चुस्त दिखी।जिसको लेकर मंगलवार को एसआई हरिनारायण शुक्ला के नेतृत्व में सघन वाहन चेंकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना मानक के चलने वाले करीब एक दर्जन वाहनों को पकड़ आनलाइन चालान काटा गया। यह चेकिंग अभियान पुलिस द्वारा पुराने बस स्टैन्ड तिराहे पर चलाया गया।इसमें बिना मानक के वाहन चलाने वाले चालकों को सबक सिखाया तथा उन पर आनलाइन आर्थिक जुर्माना लगाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुल 12 दो पहिया वाहनों को पकड़ा। जिनके चालकों द्वारा बगैर मानक पूरा किये वाहन चलाया जा रहा था। किसी के पास डीएल नहीं था तो किसी के पास मास्क एवं हेलमेट नही था और किसी के पास वाहन के कागजात पूरे नहीं थे। इस दौरान पुलिस ने इन वाहन चालकों को पूरे कागजात तथा मास्क लगाकर वाहन चलाने की हिदायत भी दी। पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाने से दुपहिया चालकों में हड़कंप मचा रहा। कई वाहन चालक पुलिस के अभियान को देख दूसरे रास्ते से निकल भागे। चेकिंग अभियान के दौरान कान्सटेबल संदीप यादव एवं सौरभ यादव व अन्य पुलिसकर्मी रहे।
Comments