- alpayuexpress
पुलिस का सिरदर्द टॉप 10 कन्हैया पहुंचा सलाखों के पीछे, 3 हत्या व 2 गैंगस्टर समेत कई जिले के थानों का

जुलाई शनिवार 25-7-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
खानपुर। कई थानों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके कई हत्या व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जपनदीय अपराधी को मय तमंचा खानपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी थाने का टॉप 10 अपराधी भी है। पकड़े जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। क्षेत्र के गौरहट निवासी कन्हैया यादव पुत्र राजनाथ उर्फ झोटा यादव के ऊपर खानपुर व सैदपुर थाने से लगायत चौबेपुर थाने में हत्या के 3 व 2 थानों में गैंगस्टर समेत कुल 14 विभिन्न मुकदमे हैं। उक्त अपराधी पुलिस को चकमा देकर हमेशा फरार हो जाता था। इस बीच गुरूवार की शाम करीब साढ़े 3 बजे थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी को सूचना मिली कि आरोपी गदनपुर मोड़ से होते हुए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने वहां पर जाल बिछाकर उसे धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से 315 बोर के अवैध देशी तमंचा समेत कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में सिधौना चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह, एसआई नागेंद्र उपाध्याय, कां. आकाश शुक्ला, सर्वेश यादव व संतोष कुमार रहे।