top of page
Search
  • alpayuexpress

पुलिस के हत्थे चढ़े चोर, बैट्री बरामद




जुलाई गुरुवार 30-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के उजरा चौराहा के पास दो चोरों को गिरफ्तार किया। उनके निशानदेही पर चोरी की दो बैट्री बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 28 जुलाई को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के एजीएम धीरेंद्र सिंह ने तहरीर दिया था। इसमें आरोप लगाया था कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य में लगे दो वाहन की बैट्री अजय यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन करते हुए चोरों की तलाश शुरु कर दी गई थी। इसी क्रम में बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली बैट्री चुराने वाले उजरा चौराहा के पास मौजूद है। इस सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी की दोनों बैट्री बरामद किया गया। बताया कि गिरफ्तार किए उजरा गांव निवासी सुनील कुमार उर्फ डाका और अजय यादव का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अभिराज सरोज, कांस्टेबल कमलेश कुमार और कांस्टेबल रामराज शामिल थे।

5 views0 comments
bottom of page