अगस्त शुक्रवार 28-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
पुलिस ने 315 बोर तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार किया
दिलदारनगर गाजीपुर। स्थानीय पुलिस ने 315 बोर तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को जबुरना मोड़ के पास से बुधवार की देर रात्रि को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार की देर रात्रि को जबुरना मोड़ के पास से मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी पुत्र मोहम्मद मुमताज कुरैशी निवासी मिर्चा को देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त दिलदारनगर थाने के टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में रहा है जिसके खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया गया है।
Comments