- alpayuexpress
मामूली विवाद में अधेड़ को पीट-पीटकर मार डालने वाला एक हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जुलाई शनिवार 25-7-2020
अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस
शादियाबाद। थानाक्षेत्र के तारडीह गांव में बुधवार की रात मामूली विवाद में दबंगों द्वारा अधेड़ की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बुधवार की रात गांव में खेत की मेड़ बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे, जिसमें दबंगों ने गांव के ही सिद्धू बिंद की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद परिजनों ने 4 हत्यारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक हत्यारोपी बभनौली गांव से फरार होने की तैयारी में है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।