- alpayuexpress
पुलिस ने 7 शातिर वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया

अगस्त शुक्रवार 28-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
गाजीपुर। पुलिस ने 7 शातिर वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बदमाशों को कासिमाबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है।बदमाशों के पास से लूटी गई स्कॉर्पियो बरामद की है।बदमाशों के पास से एक पिस्टल,एक तमंचा और कई कारतूस के साथ-साथ 7 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।पकड़े गए बदमाश वाराणसी, मिर्जापुर और बिहार के रहने वाले हैं।लुटेरों का ये गैंग यूपी के विभिन्न जिलों से गाड़ियां लूटने के बाद लूटी गई गाड़ियों का शराब तस्करी के गोरखधंधे में इस्तेमाल करता था। पकड़े गए बदमाशों ने गाजीपुर के नोनहरा क्षेत्र से पिछले 21 अगस्त को स्कॉर्पियो लूटी थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों को खोज रही थी।पुलिस ने लुटेरों के गैंग को आज गिरफ्तार किया है।