- alpayuexpress
औड़िहार आरपीएफ की नाक के नीचे टिकटों की कालाबाजारी शुरू करना फोटोग्राफर को पड़ा महंगा, 15 ई-टिकटों संग

अगस्त गुरुवार 13-8-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार स्थित आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने नाक के नीचे ही निजी आईडी से टिकट निकालकर अवैध रूप कालाबाजारी कर रहे एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया। सैदपुर के चकिया मसोन निवासी अरविंद प्रजापति पुत्र स्व. रामधनी औड़िहार बाजार में ही जौनपुर रोड पर किरण डिजिटल स्टूडियो चलाता था। इस बीच अधिक कमाई के लालच में पड़कर वो कुछ दिनों से आईआरसीटीसी की कई निजी आईडी पर अवैध रुप से ई-टिकट निकालकर अधिक कीमत पर बेचने लगा। इसकी सूचना आरपीएफ प्रभारी को मिली तो बुधवार को उन्होंने दुकान पर छापेमारी की और वहां से संचालक को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से 8511 कीमत के 15 लाइव ई टिकट समेत 7100 रुपया, कम्प्यूटर, प्रिंटर, 4 मोबाइल आदि बरामद हुए। उसने बताया कि वो 200 से 300 रुपये ज्यादा लेकर टिकट की कालाबाजारी कर देता था। जिसके बाद उसे थाने लाकर जेल भेज दिया गया। इस दौरान टीम में सीआईबी वाराणसी के आईपीएफ अभय राय, कां. श्रीराम मिश्र, कमलेश पांडेय, आरपीएफ कां.वीरेंद्र कुमार, रामबहादुर यादव, कृष्ण गोपाल यादव, देवेन्द्र यादव आदि रहे।