top of page
Search
  • alpayuexpress

कोबरा सांप को देखकर थाने में मची भगदड़, पुलिस स्टेशन से भागे पुलिसकर्मी




अगस्त मंगलवार 18-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


शिमला: हिमाचल प्रदेश से एक हैरतअंगेज मामना सामने आया है। यहां पर कांगड़ा शहर के पास गग्गल पुलिस स्टेशन में एक अजीब और डरावना नजारा देखने को मिला है। यहां पर एक पुलिसकर्मी तब दंग रहा गया, जब फाइल ढूंढते वक्त अलमारी में कोबरा सांप के 21 बच्चे नजर आए।


फाइलों के बीच बैठे थे कोबरा सांप


पुलिस स्टेशन में फाइलों के बीच कोबरा सांप अपना घर बनाए बैठे थे। जब पुलिसकर्मी पुलिस स्टेशन में रखी एक ऑफिशियल फाइल को अलमारी में खोज रहा था, तभी कोबरा सांप के 21 बच्चे देख दंग रह गया।


सांप को देख सांप पकड़ने वाले को बुलाया


दरअसल, किसी केस के सिलसिले में पुलिसकर्मी अलमारी में फंसी फाइल को खोज रहा था, तभी उसे कोबरा सांत का एक बच्चा दिखाई दिया। सांप देखकर पुलिस कर्मी बहुत डर गया और यह नजारा देख समझदारी से काम लेते हुए सांप पकड़ने वाले को बुलाया।


21 सांपों को देख पुलिस स्टेशन में मची अफरातफरी


जब सांप पकड़ने वाला आया तो फिर एक-एक कर 21 सांप के बच्चे वहां से बाहर निकले। इतने सांपों को देख पुलिस स्टेशन में खलबली मच गई। वहां मौजूद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। बाद में सांप पकड़ने वालों ने सभी सांपों को एक जार में पकड़ कर रखा। जब सभी सांप जार में कैद हो गए तो लोगों की जान में जान आई

1 view0 comments
bottom of page