पंचायत भवन न होने से पंचायत कार्यों में आ रही बाधा, प्रधानों ने की भवन की मांग
जुलाई गुरुवार 23-7-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
बहरियाबाद। सादात विकास खंड के पलिवार ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के न होने के कारण पंचायत सम्बंधित कार्यों को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने में ग्राम प्रधान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि 2009-10 में तत्कालीन ग्राम प्रधान राजेश सिंह द्वारा मुसहर बस्ती के पास पंचायत भवन का निर्माण कराया गया पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। वर्तमान में वह ध्वस्त हो चुका है। शासनादेश के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का होना अनिवार्य है। ताकि ग्राम संसद का सम्पूर्ण कार्य पंचायत भवन से सुचारू रूप से डिजिटल ढंग से सम्पन्न हो सके। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष राजभर ने बताया कि पंचायत भवन के ध्वस्त होने की लिखित सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी को कई बार दी जा चुकी है। बावजूद आज तक आगे की कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Comments