top of page
Search
  • alpayuexpress

लॉक डाउन का फायदा उठा के वाहनों को चोरी करने वाला गिरफ्तार



लॉक डाउन का फायदा उठा के वाहनों को चोरी करने वाला गिरफ्तार


जुलाई रविवार 19-7-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


नवी मुम्बई : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लॉक डाउन का फायदा उठा के वाहनों को चोरी करने वाला ३५ वर्षीय अमित युवराज सकपाल पता साईदीप अपार्टमेंट कमरा नो २०२ सेक्टर ११ जुहू गांव को धर दबोचा कुल ३६४००० का वाहन जप्त किया पुलिस ने जिसमें ऑटो रिक्शा एमएच ४३ एसी ९१३९ किम्मत ५००००,दो बुलेट एमएच ४३ बी आर ९०१४ और एमएच४३ ए वी ५२७९,बजाज प्लेटिना,होंडा एक्टिवा,सुज़ुकी मोटरसाइकिल जप्त किया गया है इस बड़ी उपलब्धि पुलिस कमिश्नर संजय कुमार,अतरिक्त पुलिस कमिश्नर राजकुमार वॅटकर,डीसीपी जोन १ पंकज दहाने सहायक पुलिस आयुक्त विनायक वस्त, वाशी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज संजीव धुमाल,क्राइम पी आई रविन्द्र दौंडकर,काशीनाथ माने,शैलेश कदम,सुनील चिकने,नीलेश किंद्रे,अविनाश मोकड़े,उत्तरेश्वर जाधव ने करीब २०० से ज्यादा सीटीवी फुटेज को बारीकी से देखते हुवे इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

1 view0 comments
bottom of page