पानी निकासी के लिए हुई मारपीट में घायल अधेड़ की एक माह बाद अस्पताल में मौत, मचा कोहराम
- alpayuexpress
- Jul 29, 2020
- 1 min read

जुलाई बुधवार 29-7-2020
शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस
मरदह। थाना क्षेत्र के सिरसी भोजापुर गांव में बीते 19 जून को नाली के पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में घायल अधेड़ की सोमवार की देररात इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में हुई मारपीट में एक पक्ष के रामजीत चौहान 55 पुत्र स्व. पुनवासी चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में चल रहा था। इस बीच सोमवार की देर रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में दूसरे पक्ष के लोगों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष शरद चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में पहले से 11 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। जिसमें कार्रवाई करते हुए उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments