- alpayuexpress
5 वर्ष पूर्ण होने पर “मातृभूमि जखनिया संस्था”के सदस्यों ने किया भुड़कुडा़ मठ का सुंदरीकरण

जुलाई शनिवार 25-7-2020
अभिषेक राज किशोर पाल , ( जखनिया/गाजीपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
जखनिया विकासखंड की सक्रिय संस्था “मातृभूमि जखनिया” के 5 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था के सक्रिय सदस्यों ने भुड़कुड़ा मठ के सुंदरीकरण कार्य के क्रम में गुलाल साहेब भवन का फर्श बनवाया तथा फूल सहित 50 गमले, आम के पौधे, मठ के सभी सेवकों एवं पुजारियों को वस्त्र और चप्पल आदि प्रदान किया तथा मठ की सभी समाधियों पर चादर भी चढ़ाया।मातृभूमि जखनिया संस्था के संयोजक नीरज सिंह ‘अजेय’ ने बताया कि अब तक मठ के सुंदरीकरण के क्रम में सोलर लाइट, बैठने का ब्रेंच लग गया है, शौचालय की उचित व्यवस्था के लिए भी सब सामान भेजवा दिया गया है।अभी समाधि में जाने के लिए बाहर से रास्ता व रास्ते के बगल का पुरा फर्श बनवाना है जो काम कल या परसों से शुरू हो जायेंगा।अंत में राम अखाड़ा तालाब की सेवरी या काई की सफाई करवायी जायेगी। मठ के सुंदरीकरण के कार्य से अभिभूत होकर मठाधीश “श्रीमान शत्रुघ्न दास” ने संस्था के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर मेवालाल यादव (उपाध्यक्ष)अभय प्रधान जलालपुर धनी,अश्विनी सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय बजरंग सेना जिलाध्यक्ष,मुकेश मौर्या, रामजी मिश्रा,अनिकेत सिंह, प्रियांशु पांडे, सोनू तिवारी, आनंद यादव, मनोज यादव, सिद्धार्थ पांडे, विवेक वर्मा, आनंद यादव, अवध पाल आदि मातृभूमि के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे।