- alpayuexpress
महापर्व छठ की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा, कोरोना संक्रमण के नियमों को लेकर दिया सख्त निर्
महापर्व छठ की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा, कोरोना संक्रमण के नियमों को लेकर दिया सख्त निर्देश
नवम्बर बुधवार 18-11-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस

सैदपुर। डाला छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। नगर पंचायत द्वारा गंगा घाटों की जहां युद्धस्तर पर सफाईयां व पुताई करके सुंदरीकरण कराया जा रहा है, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा गंगा तटों पर वेदी बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि कोरोना के चलते प्रशासन विशेष एहतियात बरत रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसीलदार दिनेश कुमार व क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ. संतोष मिश्र के साथ नगर के सभी घाटों का दौरा किया और वहां पर पूजा कार्य होने वाली भीड़ का हाल जाना। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग, समुचित लाइट आदि लगाने की बात कही। साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रसार से बचाव के लिए व्रती महिलाओं के साथ सिर्फ एक या दो लोगों को घाट पर जाने, सभी के मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कराने की बात कही। इसके अलावा घाट पर डीजे आदि की अनुमति न देते हुए सिर्फ माइक से संचालन करने का निर्देश दिया। महिलाओं से अपील किया कि वो अपने साथ बच्चों को घाट पर न लाएं। वाहनों को भी नगर के बाहर ही रोकने का निर्देश दिया। कहा कि नियमों के पालन में लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इसके लिए छठ पूजा समितियों संग बैठक भी की गई है लेकिन कुछ समितियां बैठक में नहीं आ पाई थीं, ऐसे में उनके साथ बुधवार को बैठक की जा सकती है। बताया कि घाटों का समतलीकरण कराया जा रहा है व रोशनी की व्यवस्था कराई जा रही है। घाटों पर सुरक्षा के लिए नाव लगे रहेंगे। गौरतलब है कि उत्तर भारत के इस कठिन व 4 दिवसीय महापर्व की शुरूआत बुधवार को नहाय खाय से हो रही है। चतुर्थी को नहाय खाय के बाद पंचमी को खरना व शुक्रवार को छठ का पर्व होगा। जिस दौरान सभी व्रती महिलाएं निर्जला व्रत होती हैं। अगले दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन होता है।