- alpayuexpress
परिषदीय स्कूलों में अब 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश, इस महिने में कटौती का मिलेगा लाभ…..

अगस्त सोमवार 17-8-2020
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शैक्षिक सत्र 2021.22 से परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिनों के लिए जाड़े की छुट्टियां होंगी। वहीं गर्मी की छुट्टियों में 15 दिनों की कटौती करते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद 16 जून से स्कूल खुल जाएंगे। अभी तक गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल एक जुलाई को खुलते थे। मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने टाइम एंड मोशन स्टडी में प्राप्त विश्लेषण के आधार पर परिषदीय स्कूलों में बेहतर शैक्षिक वातावरण देने के लिए नये सिरे से शैक्षिक कार्यावधि निर्धारित की है। इसका उद्देश्य है कि शिक्षक बच्चों को सिखाने.पढ़ाने में ज्यादा समय बितायें। इस मकसद से बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है।
शासनादेश के अनुसार परिषदीय स्कूलों के शैक्षिक सत्र में न्यूनतम 240 दिन पढ़ाई होगी। पहली अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक संचालित होंगे। इस दौरान प्रार्थना सभा योगाभ्यास के लिए सुबह आठ से 8ः15 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। एक अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलों का समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगा जिसमें प्रार्थना सभा व योगाभ्यास सुबह नौ से 9ः15 बजे तक होगा। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक मध्यावकाश सुबह 10ः15 से 10ः45 बजे और पहली अक्टूबर से 31 मार्च तक 11ः55 से 12ः25 बजे तक होगा। मध्यावकाश के दौरान ही मिड डे मील बांटने का काम पूरा करना होगा