- alpayuexpress
मोहर्रम त्योहार में कोई नहीं निकलेगा जूलूस : उप निरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय

अगस्त शुक्रवार 28-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
बरेसर गाजीपुर। मोहर्रम त्योहार में गांव-गांव हो रही मीटिंग,बरेसर थानांतर्गत मुस्लिम समुदाय के जितने लोग है उनके गांव-गांव जाकर बरेसर पुलिस यह बता रही है कि आप अपना त्योहार इस वैशिक महामारी कोरोना को देखते हुए अपने घरों के अंदर ही मातम करे कोई जुलूस न निकले शोशल डिस्टेंस का पालन करे भीड़ एकत्रित ना होने दे इसमें मीटिंग ले रहे बरेसर थाने के एसआई जितेंद्र उपाध्याय,रितेश कुमार द्विवेदी,यशवंत सिंह,मोमिनपुरा, जहूराबाद,अलावलपुर,हुसैनाबाद,नईबस्ती,भोपतिपुर आदि गांवों मीटिंग ली।