- alpayuexpress
रायपुर बाघपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट नौ लोग घायल
रायपुर बाघपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट नौ लोग घायल
नवम्बर शनिवार 7-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

मरदह गाजीपुर। थाना क्षेत्र के रायपुर बाघपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए जमकर मारपीट में एक पक्ष से नौ लोग घायल।मालूम हो कि गांव निवासी श्रीपति यादव का अपने पड़ोसी से वर्षो से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है।जिस मामले को लेकर बुधवार को कासीमाबाद तहसील से राजस्व टीम ने जांच पड़ताल किया था।इसी मामले को लेकर एक पक्ष खुन्नस में था।और गुरूवार की दोपहर श्रीपति यादव 80 वर्ष अपने दरवाजे पर बैठे इसी दौरान दर्जनो के संख्या में विपक्षी गण लाठी डण्डे व ईट पत्थर चलाकर मारपीट करने लगे बीच बचाव करने पहुँचें बरती देवी 75 वर्ष, जगदीश यादव 55 वर्ष, महावीर यादव 45 वर्ष, रवि यादव 24 वर्ष, लछुमन यादव 22 वर्ष, किरन यादव 20 वर्ष, अनुराधा यादव 16 वर्ष, लाली देवी 35 वर्ष को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।आरोपियों की तलाश जारी है जल्द से जल्द वह गिरफ्त में होगें।जमीन विवाद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में दबंग महिलाओं को जमकर लाठी डंडो से पीट रहे है।मामला मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर बाघपुर गांव का है।जहां दो पक्षो के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा है।जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडो से हमला कर दिया।इस दौरान हमलावरो ने दूसरे पक्ष को दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा।मारपीट के दौरान दबंगों ने महिलाओ को भी नही बख्शा।मौके पर मौजूद महिलाओं को भी लाठी डंडो से जमकर पीटा गया।मारपीट में नौ लोग घायल हो गये।मारपीट का ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस मामले में कार्यवाही में जुटी हुई है।