- alpayuexpress
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में तब नया मोड़ आ गया

जुलाई बुधवार 29-7-2020
काजोल शाह - अल्पायु एक्सप्रेस
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में तब नया मोड़ आ गया जब पिता कृष्ण कुमार सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. दर्ज एफआईआर में रिया पर सुशांत को प्रेम में फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच के लिए पटना से चार पुलिसवालों की टीम मुंबई पहुंच गई है. इस केस का मुख्य मामला आर्थिक है. आरोप ये है कि रिया के परिजनों ने साल भर के भीतर सुशांत से साढ़े 14 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे. सारे पैसे ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर हुए हैं. सारा रिकॉर्ड पुलिस को सौंपा जा चुका है. इस मामले की जांच के लिए पटना पुलिस मुंबई पहुंच गई है.
🟢 राम जन्म भूमि पूजन के दिन हरे रंग का नवरत्न जड़ित वस्त्र पहनेंगे रामलला
📈 मिजोरम में आज रात 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के हानि का समाचार नहीं ।