top of page
Search
  • alpayuexpress

वाराणसी के लिए जारी हुई नई गाइडलाइंस, जानें क्या है नए दिशा निर्देश





अगस्त शुक्रवार 21-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


वाराणसी। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दुकानों को खोलने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान निर्धारित दुकानों के समय में परिवर्तन किया गया है। दुकानों को अब 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही खोला जा सकेगा, लेकिन दूध ब्रेड इत्यादि की दुकान पहले की तरह ही अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। बाकी अन्य दुकानों के लिए समय में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही दफ्तर खोलने को लेकर भी जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं। दफ्तरों को खोलने का समय सुबह 9:00 या 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही निर्धारित किया गया है। शाम 5:00 बजे के बाद सभी दफ्तरों को बंद करने का आदेश है। उन्होंने बताया है कि दुकानें और दफ्तर बंद करने के बाद सड़कों पर काफी संख्या में लोग अपने घरों को जाने के लिए निकलते हैं, जिससे ट्रैफिक में दबाव बढ़ जाता है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। सड़कों पर अत्यधिक भीड़ को रोकने के लिए इस तरह के निर्देश जारी किए गए हैं।

0 views0 comments
bottom of page