top of page
Search
  • alpayuexpress

मुख्तार अंसारी गिरोह के नजदीकी 03 शातिर गिरफ्तार, कब्जे से 03 ट्रक व 02 पिकअप वाहन में लदी लगभग 60 ल



जुलाई मंगलवार 21-7-2020


काजोल शाह - अल्पायु एक्सप्रेस


मुख्तार अंसारी गिरोह के नजदीकी 03 शातिर गिरफ्तार, कब्जे से 03 ट्रक व 02 पिकअप वाहन में लदी लगभग 60 लाख रुपये कीमती 389 कुन्तल मछलियां व फर्जी मछली गोदाम लाइसेंस बरामद -


थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा दिनांक 20.07.2020 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर तीन ट्रक क्रमशः (एपी 16 टीएफ 5766, एपी 39 टी 7063, एपी 16 टीजे 0779) से 02 पिकअप वाहनों में मछलियों को भरे जाते समय दबिश देकर उक्त मछलियों से लदे समस्त वाहनों को कब्जे में लेकर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।


उक्त मछलियों के बारे में पूछताछ की गयी तोे बताया गया कि यह सभी माल श्यामलाल सोनकर उर्फ लिल्लू पुत्र जगरनाथ सोनकर निवासी बलिया मोड़ कृष्ण बिहार कालोनी थाना सरायलखंसी जनपद मऊ का है जो बिना वैध लाइसेंस के आन्ध्रप्रदेश से कम पैसे में मछलियों को मंगाकर अवैध रुप से पूर्वांचल व बिहार में सिर्फ इन्ही की मछलियां ऊंचे दामों में बेची जाती हैं। इनके द्वारा अपनी गुंडई व धनबल से जनपद के छोटे व्यवसाइयों को डरा धमकाकर पूरे जनपद में मछली का रेट अपने हिसाब से निर्धारित किया जाता है।इस प्रकार ये लोग प्रति ट्रक डेढ़ से दो लाख रुपये का मुनाफा कमाते हैं।


उक्त सुनील सोनकर द्वारा बताया गया कि श्यामलाल उर्फ लिल्लू जिनका सारा व्यवसाय हम लोग मिलकर देखते हैं जिसमें कैशियर का काम विजय सोनकर निवासी कप्तानगंज आजमगढ़ व प्रमोद कुमार हरिजन पुत्र लालू राम निवासी बिशनपुरा सरसेना थाना चिरैयाकोट मऊ देखते हैं|


उल्लेखनीय है कि उक्त श्यामलाल सोनकर का, मछली गोदाम लाइसेंस दिनांक 15/04/20 को निरस्त किया जा चुका है, उक्त द्वारा लाइसेंस बहाली का फर्जी कागजात बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त करने की लिये मछलियों का आयात-निर्यात किया जा रहा था जिसे उक्त के कब्जे से बरामद किया गया। साथ ही साथ कोरोना महामारी के दृष्टिगत लागू शनिवार व रविवार लाकडाउन के दौरान भी मरी हुयी मछलियों को बेचा जा रहा था जिससे काफी दुर्गन्ध आने कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।


यह भी महत्वपूर्ण है कि उक्त श्यामलाल सोनकर, इनामिया गैंगेस्टर मछली माफिया पारस सोनकर का भाई है तथा इसका जुड़ाव मुख्तार अंसारी गिरोह से रहा है एवं इस व्यापार से अर्जित धन को इस गैंग के गुर्गों को सुविधायें उपलब्ध कराने की बात प्रकाश में आयी है।


इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 134/20 धारा 188,269,419, 420,467,468,471 भादवि, 3 महामारी अधि0, 5/8 प0सं0 अधि0 व 3/63 खाद्य सु0 व मानक अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा उक्त वाहनों को सीज किया गया।


गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-

1 . सुनील सोनकर पुत्र मिठाईलाल सोनकर निवासी रजपुरा थाना घोसी मऊ।

2 . अनिल कुमार पुत्र संतोष गुप्ता निवासी न्यू पट्टी थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।

3 . संदीप पुत्र रामकृष्ण साहनी निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।


मुख्य वांछित - श्यामलाल उर्फ लिल्लु सोनकर



1 view0 comments
bottom of page