- alpayuexpress
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, टीबी डिबेट के दौरान आया हार्ट अटैक

अगस्त गुरुवार 13-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बुधवार शाम एक टीवी डिबेट में हिस्सा लेने के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें तबीयत बिगड़ने पर गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया। कांग्रेस के सचिव (संचार) डॉ विनीत पूनिया ने उनके निधन की जानकारी दी। सूचना पाकर पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी शोक प्रकट किया है।
राजीव त्यागी को टीवी जगत में खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाना जाता था। बीजेपी के संबित पात्रा के साथ उनकी कई बहसें बेहद तीखी नोंक-झोंक में बदल जाती थीं। वह तथ्यपरक बातें रखने के साथ-साथ अनूठे अंदाज में कांग्रेस का पक्ष रखने के लिए भी मशहूर थे।