top of page
Search
  • alpayuexpress

मुलायम ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन को बताया निजी क्षति




मंगलवार सितंबर 1-9-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


लखनऊ। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने प्रणब दा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए इसे निजी क्षति बताया है।


मुलायम ने अपने शोक सन्देश में कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन देश की बड़ी क्षति है। प्रणब दा प्रखर सांसद, कुशल वक्ता और प्रशासक थे। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाल कर अपनी मेधा परिचय दिया। कठिन से कठिन समय में संसद को​ दिशा देने का काम किया।

सपा संरक्षक ने कहा कि प्रणब मुखर्जी का निधन मेरी निजी क्षति है। उनसे मेरे निकट मित्रवत सम्बन्ध थे। इस असीम दु:ख की घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा होकर याद कर रहा है।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी को भावभीनी श्रद्धांजली! भारत की राजनीति ने आज एक सच्चा रत्न खोया है।

0 views0 comments
bottom of page