- alpayuexpress
कई हत्याओं व लूट का मोस्ट वांटेड 1 लाख का ईनामी किट्टू एनकाउंटर में ढेर, व्यापारी से खुलेआम मांगी थी
वाराणसी -विकास शर्मा ,पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

वाराणसी। 1 लाख के ईनामी बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू पिछले कुछ समय से वाराणसी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। कुछ दिनों पहले उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह खुलेआम पिस्टल दिखाकर व्यापारी से रंगदारी मांग रहा था। लेकिन अब यूपी पुलिस ने उसकी दशहत और धमक को ख़त्म कर दिया है। उसे पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। हाल की दिनों में पुलिस ने रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू पर पुलिस ने शिकंजा कसने की कोशिश की थी। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान वह फरार हो गया था। पुलिस ने यह कार्रवाई वायरल वीडियो के बाद की थी। दरअसल, जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें किट्टू व्यापारी को खुलेआम पिस्टल दिखाकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। गौरतलब है कि रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू ने ही चौकाघाट डबल मर्डर को अंजाम दिया था। उस वक्त उसके ऊपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। लेकिन मुठभेड़ से फरार होने के बाद पुलिस ने इनामी राशि को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसे कई मामलों में मुकदमे दर्ज़ थे। एनकाउंटर के बाद अब शहर के व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी। ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस की ये बहुत बड़ी कार्रवाई व सफलता है।