top of page
Search
  • alpayuexpress

पैसा खुदा तो नहीं लेकिन खुदा से कम भी नहीं?




जुलाई रविवार 26-7-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


' छत्तीसगढ़ की एक राजनितिक शख्सियत का जब एक स्टिंग किया गया था तब उन्होंने यह कहा था और बिलकुल ठीक कहा था आईसीसी ने BCCI के दबाव में आकर अक्टूबर नवंबर में होने वाली टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया ताकि आईपीएल हो सके IPL 2020 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा और इसका फाइनल आठ नवंबर को खेला जाएगा

यूएई में टूर्नमेंट होने पर भारत को 1200 हवाई उड़ान की मंजूरी चाहिए होगी। 200 क्रिकेटर, मैच ऑफिशल, अंपायर और अन्य अधिकारियों को मिलाकर 400 से 500 लोग होंगे, जिन्हें यूएई ले जाना होगा। ऐसे में न केवल भारत और यूएई की सरकार की मंजूरी की जरूरत होगी,बल्कि क्रिकेटरों, अंपायरों और मैच ऑफिशल के देशों की भी मंजूरी जरूरी होगी। सभी को एक लोकेशन पर इकट्ठा करना और फिर यूएई ले जाना। ............


लेकिन पैसे में बहुत ताकत होती है आईपीएल के लिए यह सब कर लिया जाएगा क्योकि गृहमंत्री का बेटा और वित्त राज्य मंत्री के भाई BCCI के बॉस है। .........खेल से किसे मतलब रह गया है क्रिकेट अब पैसा कमाने की मशीन बन चुका है कैरी पैकर का सर्कस अब पुरे शबाब पर है.......


मीडिया को देख लीजिये कभी उसकी आवाज खुलती है कि यह गलत हो रहा है मीडिया को भी छोड़िए भारत के किसी पूर्व क्रिकेटर ने कोई बयान दिया कि ऐसा नहीं होना चाहिए .......... सब बिक चुके है

0 views0 comments
bottom of page