top of page
Search
alpayuexpress

4 माह बाद भी दवा लेकर घर नहीं लौट सका लापता किशोर, अब तक खाली हैं पुलिस के हाथ



अगस्त गुरुवार 13-8-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस


सैदपुर। स्थानीय नगर के वार्ड 3 निवासी किशोर को लापता हुए 4 माह बीतने वाले हैं लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। जिसके चलते परिजनों में निराशा है। वार्ड 3 मालवीय नगर निवासी सोनू सिंह 17 पुत्र प्रदीप सिंह लॉक डाउन के दौरान बीते 16 अप्रैल की देरशाम करीब 8 बजे दवा लेने के लिए घर से निकला था। लेकिन रात हो जाने के बावजूद जब वो नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। न मिलने पर उसके पिता प्रदीप ने थाने में तहरीर दी थी। जिसके बाद चौकी इंचार्ज सुनील दुबे ने बुधवार को किशोर के परिजनों व उसके दोस्तों से काफी देर तक पूछताछ की। बताया कि हम किशोर की तलाश में जुटे हैं। जल्द ही उसे ढूंढ लेंगे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page