top of page
Search
  • alpayuexpress

जौनपुर में राज्यमंत्री ने दिव्यांगों को दिये 165 सहायक उपकरण

दिसम्बर रविवार 20-12-2020


👉जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



उततर प्रदेश में जौनपुर के विकासखंड करंजाकला के सभागार एवं विकास खण्ड शाहगंज में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव द्वारा समाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को 165 सहायक उपकरण वितरित किए गए।श्री यादव द्वारा विकास खण्ड करंजाकला में 109 दिव्यांगों को 165 सहायक उपकरण जिसमें से 80 ट्राई साइकिल, 12 व्हील चेयर, 44 वैशाखी, 8 वाकिंग स्टिक, 8 श्रवण मशीन, 03 सीपी चेयर एवं 10 अन्य उपकरण एवं विकासखंड शाहगंज में 92 दिव्यांगों को 145 सहायक उपकरण जिसमें से 39 ट्राई साइकिल ,06 ओ. डब्ल्यू. एच. चेयर, 16 वैशाखी, 07 वाकिंग स्टिक, 56 श्रवण मशीन, 03 सीपी चेयर, 02 स्मार्ट केन,13 एम. एस. आई. ई. डी. कीट एवं तीन अन्य उपकरण वितरित किए गए।

इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार दिव्यांगों को सामान्य जीवन देने के लिए कटिबद्ध है। सरकार के पास दिव्यांगों को सहायक उपकरण बाटने के लिए पर्याप्त बजट है । उन्होंने कहा कि प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी आंगनबाड़ी भी ऐसे असहाय लोगो को उपकरण दिलाने में सहायता करें , दिव्यांगों को समाज मे बराबरी का स्थान दिलाकर पुण्य के कार्य में भागीदारी बने। जो दिव्यांग उपकरण पाने से वंचित रह गए है वे पुनः रजिस्ट्रेशन कराकर सहायक उपकरण प्राप्त कर ले।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.

5 views0 comments
bottom of page