- alpayuexpress
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, एएनएम के सेवानिवृत्त होने के बाद से बंद है मातृ शिशु कल्याण केंद्र,

अगस्त गुरुवार 13-8-2020
अभिषेक राज किशोर पाल , ( जखनिया/गाजीपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
बहरियाबाद। स्थानीय मातृ शिशु कल्याण केन्द्र पर कार्यरत एएनएम आशा मिश्रा के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से ही केन्द्र बंद चल रहा है। जिससे बच्चों को टीका लगवाने व गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवा इत्यादि न मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्येक बुधवार को केन्द्र पर काफ़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं व टीका इत्यादि के लिए बच्चे पहुंचते हैं। लेकिन कई दिनों से केंद्र बंद होने से सभी को वापस जाना पड़ रहा है। बुधवार को कस्बा निवासी फैयाज अहमद व अन्य कई लोग अपने बच्चे को टीका लगवाने केन्द्र पर पहुंचे तो केन्द्र बंद मिला। इस सम्बन्ध में मिर्जापुर पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी यादव ने बताया कि दूसरे एएनएम को केन्द्र पर जाने का आदेश दिया जा रहा है।