top of page
Search
  • alpayuexpress

अज्ञात कारणों से लगी आग में धू-धूकर जल उठी मंडी समिति, 3 आढ़तियों की दुकानें राख, घंटों मशक्कत बाद फा

अज्ञात कारणों से लगी आग में धू-धूकर जल उठी मंडी समिति, 3 आढ़तियों की दुकानें राख, घंटों मशक्कत बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू


नवम्बर मंगलवार 17-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



कर्नलगंज। तहसील मुख्यालय स्थित मंडी समिति में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसमें आढ़तियों का लाखों रूपयों का सामान जलकर राख हो गया। आग की भयंकर लपटों को देखकर पहुँचे स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। एक तरफ जब पूरा देश दीपावली के मौके पर जश्न मना रहा था जगह-जगह दीपों की श्रंखलायें गगन के तारों की शोभा बढ़ा रही थीं तो दूसरी ओर कर्नलगंज स्थित मंडी समिति में एकाएक लगी आग की लपटों को देखकर हड़कम्प मच गया था। स्थानीय लोग जब तक वहाँ पहुँचकर आग बुझाने की कोशिश करते तब तक आढ़तियों की तीन दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थीं। बताया जाता है कि बीती रात्रि में मंडी समिति में उस वक्त आग लग गयी जब लोग अपने घरों पर दीपोत्सव मना रहे थे। आग लगने से मंडी समिति के कमलेश शुक्ल (रमन ट्रेडिंग कम्पनी) का आलू,प्याज, (ओम प्रकाश शुक्ला ओम ट्रेडिंग कम्पनी) की हरी सब्जी व अन्य सामान तथा सुल्तान अली (राजू) का लाखो रुपये का फल आदि जलकर खाक हो गया। लोगों की सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगो की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया।

0 views0 comments
bottom of page