नौकर को गोली मार पैसों भरा बैग छीना लखनऊ राजधानी में बेखौफ बदमाशों
Updated: Feb 21, 2020
नौकर को गोली मार पैसों भरा बैग छीना लखनऊ राजधानी में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार दोपहर में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया दो बाइक से आए चार बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर रुपयों से भरे दो बैग लूट लिए विरोध पर कारोबारी के नौकर की गोली मारकर हत्या कर दी हमलावर हवाई फायङ्क्षरग करते हुए भाग निकले पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक लूट की रकम के बारे में कारोबारी ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है पुरानी सरिया मिल ऐशबाग तिलकनगर निवासी राम निवास अग्रवाल की नेहरू क्रास चौराहे पर फर्म है फर्म से पान मसाला समेत अन्य का थोक कारोबार किया जाता है हर बार की तरह गुरुवार को बंदी के दिन फर्म में बैंक का काम किया जाता है गुरुवार दोपहर में दुकान पर राम निवासी उनके भाई लालता प्रसाद श्रीराम खेमचंद्र व उनका बेटा रितेश बैठकर हिसाब करने जा रहे थे इसी बीच हेलमेट और नकाब पहने चार बदमाशों ने अंदर घुसते ही गोली चलानी शुरू कर दी बदमाशों ने सभी को गन प्वॉइंट पर ले लिया लूटपाट के बाद भाग रहे बदमाशों को दुकान में मौजूद नौकर कन्हई खेड़ा कैंपवेल रोड निवासी सुभाष ने दौड़ाया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी सुभाष दुकान में रखा स्टील का डस्टबिन लेकर बदमाशों को मारने दौड़ा था गोली लगने से सुभाष लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और हमलावर भाग निकले सुभाष को स्थानीय लोग ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वारदात की जानकारी पाकर पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने घटना स्थल पर छानबीन की पुलिस आयुक्त ने काम में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज यहियागंज चौकी इंचार्ज रकाबगंज और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया पुलिस आयुक्त का कहना है कि वारदात के राजफाश के लिए छह टीमें गठित की गई हैं सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है जेल में बंद बदमाशों से पूछताछ के लिए दो टीम रवाना हुई है