top of page
Search
  • alpayuexpress

लेखपाल जितेन्द्र यादव ने पुलिस से लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार

लेखपाल जितेन्द्र यादव ने पुलिस से लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार

नवम्बर बुधवार 11-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



मरदह गाजीपुर। कासीमाबाद तहसील क्षेत्र के करदह कैथवली व भोजापुर गांव के लेखपाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार। तहरीर के हवाले से लेखपाल जितेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की शाम को पुलिस की मौजूदगी में भोजापुर गांव की आराजी संख्या 2566/0.487 हेक्टेयर की पत्थर गड़ी के अनुपालन में राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश सिंह व लेखपाल चितरंजन चौहान व रामनगीना पाल के साथ पैमाइश किया जा रहा था।जहाँ गांव के ही मनबढ़ किस्म के दो लोगों द्वारा गाली – गलौच एवं सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए क्षेत्रीय लेखपाल जितेन्द्र यादव को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।इस वाकया से लेखपाल जितेन्द्र यादव काफी भयभीत व डरे सहमें देर शाम को थाने में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की।इस सबंध में थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि अभी तहरीर हमें नहीं मिली है अगर मामला संज्ञान में आया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी

0 views0 comments
bottom of page